रंगदारों के निशाने पर श्याम रजक,फोन कर मांगे 20 लाख रूपए
फुलवारीशरीफ के जदयू विधायक श्याम रजक से अपराधियों ने 20 लाख रंगदारी की मांग की. पिछले तीन दिनों से अपराधी शैलेन्द्र शर्मा बार-बार फोन कर श्याम रजक से रंगदारी की मांग कर रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शैलेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शख्स शैलेन्द्र शर्मा पहले भी कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है. इस मामले में एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि बभनपुरा के शैलेन्द्र शर्मा को मोबाइल सर्विलांस के जरिए पकड़ा गया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले में फुलवारी विधायक श्याम रजक ने बताया कि वे अभी लद्दाख में हैं. विधायक ने एसएसपी से शिकायत करते हुए उन्हें वो नंबर उपलब्ध करा दिया जिससे रंगदारी मांगी जा रही थी. इस मामले में विधायक के निजी सचिव ने एफआईआर दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बीस लाख की रंगदारी मांगने का जिक्र है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शख्स सनकी मिजाज का है और पहले भी कई लोगों से रंगदारी की मांग कर चुका है.