जेल से आया बैंक मैनेजर को फोन, कहा रंगदारी नहीं दी तो…

By Amit Verma Apr 30, 2017

बिहार में बढ़ रहे अपराध और बेलगाम हो रहे अपराधियों की एक बानगी बक्सर में रविवार की देर शाम देखने को मिली. जेल में बंद अपराधी ने एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक से रंगदारी मांगकर सनसनी फैला दी. शाखा प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.




घटना के बाद से ही शाखा प्रबंधक का परिवार डरा हुआ है. पुलिस ने बताया कि रंगदारी मांगने वाला अपराधी अपने को रवि बता रहा था. घटना के तार बक्सर में हुए छात्रवृति घोटाले से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. बता दें कि पिछड़े व दलित बच्चों का हक लूटने के लिए फर्जी नामों से स्कूल के एकाउंट खोले गये थे. इसमें कल्याण विभाग के अधिकारी पर भी गाज गिर चुकी है. नियमों के विरुद्ध विभाग का एकाउंट निजी बैंक में खोला गया था और बाद में उसी एकाउंट से घोटाले की रकम फर्जी स्कूलों के नाम पर ट्रांसफर किये गए थे. इससे संबंधित केनरा, विजया, एक्सिस व सेंट्रल बैंक के तत्कालीन बैंक प्रबंधक समेत जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा व योजना से स्पष्टीकरण मांगा गया था. जिला कल्याण पदाधिकारी समेत 19 लोगों पर एफआईआर किया गया था. अब तक इस मामले में रवि कुमार समेत दो लोग जेल भी जा चुके हैं. कयास लगाया जा रहा है कि संभवतः उसी रवि कुमार ने यह रंगदारी मांगी है. इसके पहले भी अपराधियों ने कई लोगों से रंगदारी की मांग की थी.

 

बक्सर से ऋतुराज

Related Post