सरकारी बालू काउंटर पर चली गोली,एक की मौत,दो घायल
रंगदारी का मामला दर्ज
कोइलवर(भोजपुर)15 मार्च. चांदी थाना क्षेत्र के सक्कड़ी-संदेश सड़क पर बुधवार को जलपुरा मोड़ स्थित बालू काउंटर पर रंगदारी के उद्देश्य से बाइक पर सवार हथियारबन्द अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर रसोइए की जान ले ली, जबकि बीच बचाव करने आये दो अन्य को भी गोली चला जख्मी कर दिया. मृतक की पहचान जलपुरा पंचायत के भगवतपुर निवासी जालिम पण्डित के 45 वर्षीय पुत्र पृथ्वीनाथ पण्डित के रूप में की गयी. मृत रसोइया का काम करता था. जबकि जख्मी की पहचान सन्देश और जहानाबाद के गुड्डू और मन्टू के रूप में की गयी है जिन्हें बेहतर इलाज क लिए आरा भेजा गया है. घटना की जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने चालान देने की बात कह काउंटर के दरवाजे को खोलने को कहा. अभी दरवाजा खुला ही था की अपराधी अंदर घुस गए और फायरिंग कर दी. अंदर बैठे चालक ने अपराधी को पकड़ना चाहा तबतक अपराधी ने उनकी जांघ में गोली मार दी. मृतक पृथ्वीनाथ के सीने और पैर में तीन गोली उतार दी. साथ ही एक अन्य कर्मी को पैर में गोली मार दी और बाइक से निकल भागे.
इधर घटना की सुचना पाते ही लोगो ने शव क साथ सकड्डी सन्देश पथ को जाम कर दिया. घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष चांदी धनंजय कुमार सिंह, कोईलवर इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर गुप्ता,सन्देश थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा, एसडीपीओ संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण अपराधियों के अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय संदेश विधायक अरुण कुमार यादव मौके पर पहुंच कबीर अंत्योष्टि योजना व परिवार लाभ योजना के तहत मिलने वाले सरकारी मुआवजे सहित बालू कम्पनी के मालिक से पांच लाख मुआवजे की राशि दिलवाने का आश्वाशन दे जाम हटवाया व शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधियों का उद्देश्य रंगदारी के लिए फायरिंग कर फय फैलाना था. कुछ दिनों पूर्व संचालक को फोन कर रंगदारी की मांग की थी और न देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा था. घटना को अंजाम के दौरान अपराधि सेटली गुड्डू की खोज की थी व इस घटना को चेतावनी समझने को कहा था. इस मामले में तीन लोगों पर थाने में मामला दर्ज कराए जाने की सूचना है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी.
कोईलवर से अमोद कुमार की रिपोर्ट