राम की धरती यूपी 80 तो सीता की धरती 40 लोकसभा सीट देगी – केशव

मोदी के सबल नेतृत्व में 2024 में 400 के पार होगा




नीतीश ने बिहार को फिर से जंगल राज की तरफ धकेला

राम मंदिर 2024 के जनवरी में खुल जाएगा

 सीता मैया की भूमि के लोगों को आमंत्रण है

दरभंगा में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के दौरान भारीपन, अलग चलने के निर्णय पर जिम्मेदारियों के दवाब भरे पल और बारीकियों पर मंथन के पल उस समय जोश और रोमांच में बदल गए जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रविवार को आगमन हुआ. बोझिल डेलिवरेशंस के माहौल को उनके भाषण ने उत्साह से भर दिया. कार्यकर्ताओं में जोश, उमंग और जीत पाने की उत्कट ऊर्जा का संचार हुआ. राम और सीता के सहारे यूपी और बिहार के मानस को झकझोड़ते हुए केशव ने दावा किया कि दोनो राज्य मिलकर 120 लोकसभा सीटें पीएम मोदी को देंगे. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता दिन रात एक करें.उन्होंने इशारा किया कि केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की सफलता से बना लाभार्थी समूह इस बदलाव का कारक बनेंगी।उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की योजनाओं पर बिहार सीएम स्टीकर लगाने का प्रयास छोड़ें. इतना ही नहीं केंद्र की चल रही योजना में बाधक न बनें. जनता सब जानती है। जनता की ताकत बहुत बड़ी होती है.

उन्होंने याद दिलाया कि तमाम दुष्चक्र के बावजूद यूपी की जनता ने बीजेपी को 10 सीट से 73 लोकसभा सीट तक पहुंचा दिया। विकासमान यूपी ने जता दिया कि जनता तो बीजेपी के साथ है। उन्होनें हुंकार भरी कि बिहार में अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 24 के लोक सभा चुनाव में बिहार 40 सीटें देगी। नीतीश कुमार उनके निशाने पर आए। केशव ने इल्जाम लगाया कि नीतीश ने बिहार को फिर से जंगल राज की तरफ धकेल दिया है। किसानों के घर घुस कर पुलिस लाठी चार्ज कर रही है। महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि कुशासन के प्रतीक के साथ जाकर नीतीश ने पाप किया है। शराबबंदी के मसले पर उन्होंने नसीहत दी कि नीतीश लोगों के मानस को समझें। तेजस्वी का नाम लिए बिना केशव ने कहा कि युवराज का 10 लाख नौकरी देने का वादा कहां गया। लोग बिहार में निवेश से क्यों हिचक रहे ? यूपी डिप्टी सीएम ने याद दिलाया कि कोरो ना के भयाक्रांत समय में पीएम ने किसी को भूख से मरने नहीं दिया। पसमांदा समाज को जोड़ा जा रहा है ये देखे बिना कि वे बीजेपी को वोट नहीं करते। सांस्कृतिक रिश्तों को उकेरते हुए उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा छेड़ा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम मंदिर 2024 के जनवरी में खुल जाएगा.. सीता मैया की भूमि के लोगों को आमंत्रण है।

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post