दोपहर के ठीक 12.15 बजे देश को नया राष्ट्रपति मिला जब चीफ जस्टिस जे एस खेहर ने रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ दिलाई. शपथग्रहण के बाद नए राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी गई.
क्या कहा अपने पहले संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने(सौजन्य- लोकसभा टीवी)-
इस मौके पर शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा किदेश की सफलता का मंत्र इसकी विविधता है. देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक, किसान , सेना महिलाएं, युवा और शिक्षक हैं राष्ट्र के निर्माता. रामनाथ कोविंद ने कहा कि सबके विचारों का सम्मान करना ही हमारे संविधान की खूबसूरती है. शपथग्रहण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति कोविंद को बधाई दी है.