बिहार के पूर्व गवर्नर रामनाथ कोविन्द ने आज राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन कर दिया. रामनाथ कोविन्द के प्रस्तावक बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. पीएम के अलावा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, कई केन्द्रीय मंत्री बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे.
नामांकन दाखिल करने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद है. उन्होंने कहा कि समर्थन करने वाले सभी दलों का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है और इसकी गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए.
बता दें कि आगामी वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. नए राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को होगा. रामनाथ कोविंद का मुकाबला पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से है. विपक्ष के 17 दलों ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है.