रामलीला मैदान में ही होगा राम का गान, समिति पर सभी ने जताया हक

नारी के सम्मान की लडाई लड रही हैं वर्तमान अध्यक्ष




कहा कि: मैं आरा कि बेटी भी हूॅं और बहू भी हूॅं

नगर रामलीला समिति द्वारा रामलीला की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक

संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ समीक्षा बैठक

आरा‌,30 अगस्त. शारदीय नवरात्र के अवसर पर 18 दिवसीय रामलीला के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. जहाँ वृंदावन की प्रसिद्ध मंडली रामलीला का मंचन करेंगी. समिति तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए कमर कस चुकी है. हर दिन कुछ न कुछ अपडेट्स हो रहे हैं. रामलीला मैदान में सोमवार को मंच की पूजा-अर्चना अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने नारियल को फोड़ कर किया था. पूजन कार्यक्रम राम-जानकी मंदिर रामगढिया के पुजारी दंडी जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न किया गया था. मैदान में साफ-सफाई का कार्य भी अब तेज हो गया है.

तैयारियों के इसी क्रम में नगर रामलीला समिति, आरा ने शहर में शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उवि के जुबली हाॅल में शुक्रवार को रामलीला की तैयारी संबधी समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ.अर्चना सिंह, संचालन संरक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव विष्णु शंकर गुप्ता ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डाॅ. अर्चना सिंह ने कहा की मैं शहर की बेटी और बहू भी हूं. मैं सामान्य नारी नही हूँ. मैं अध्यक्ष पद की लडाई नही लड रही हूँ. मैं नारी की सम्मान की लडाई लड रही हूँ. भगवान राम सृष्टि भी हैं और श्रष्टा भी हैं. राम दृष्टि और दृष्टा भी है. हम सनानती है. भगवान श्रीराम एवं कृष्ण के वंशज हैं, जो सक्षम है वह अपना अधिकार अवश्य लेगा. लोग कहते हैं कि चार सौ साल पुरानी रामलीला की संस्था है. आज मैदान की स्थिति आप देख सकते हैं. हम रामलीला मैदान की स्थिति सुधारना चाहते है. उस मैदान का उपयोग गरीब बच्चियों की शादी व अन्य समाजिक कार्यों के लिए होगा. रामलीला को लेकर सारी तैयारियां पुरी हो गई है. रामलीला समिति का रजिस्ट्रेशन हो गया है. बैंक में खाता भी खुल गया है. आपको शोभा यात्रा यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य बनाना होगा. हमें धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा.

उन्होंने बुलंद हौसले के साथ कहा कि मुझे श्रद्वा एवं भक्ति आती है. समान गति से हम सब को आगे बढना होगा. सनातन से ही समाज एक हो सकता है. सत्य कभी झुकता नही. रामलीला मैदान में ही रामलीला होगी और वही राम का गान होगा.

कोषाध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा मैं फौजी हूँ. मैं जात-पात में विश्वास नही रखता हूँ. रामलीला के लिए बैंड पार्टी, धर्मशाला, समिति का रजिस्ट्रेशन हो गया, बैंक खाता खुल गया. हम सब मिलकर रामलीला करेंगें. आपका सहयोग चाहिए. संरक्षक मंडल के अवधेश कुमार पांडेय ने कहा हम लोग सभी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. राम सनातनी है. राम सबके हैं.

उपाध्यक्ष शंभु चौरसिया ने कहा हम पुरा ईश्वरीय कार्य करते हैं. लोग प्रभु श्रीराम के कार्य के लिए आए हैं. अध्यक्ष महोदया रामलीला अच्छे ढंग और अनुशासित तरीके से कर रही है. रामनवमी शोभा यात्रा समिति के तरफ से अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. समाज को कठघरे में खडा कर दिए. एक साथ बैठ नही सकते हैं. आप क्या संगठन चलाऐगे. हिन्दू धर्म में जल्द कोई महिला नही आती है. डॉ. अर्चना सिंह को समाज पर गर्व है.

पूर्व डिप्टी मेयर पुष्पा कुशवाहा ने कहा कि भगवान राम के कार्य में सहयोग के लिए मैं यहां आई हूॅं. राम की लीला में कुछ लोग रावण लीला कर रहें है. अर्चना सिंह के नेतृत्व में रामलीला अच्छे ढंग से हो रहा है. तमाम लोग एकजुट होकर रामलीला के मर्यादा को कायम रखे.

सर्जन डॉ. विकास सिंह ने कहा कि हम संगठित नही रहे, तो हमारा विनाश तय है. छोटी-छोटी गलती को भूलकर हम संगठित हो‌‌. रामलीला हमारी पहचान हो. जाप नेता अविनाश कुमार यादव उर्फ लड्डू यादव ने नगर रामलीला समिति सभी लोगो का है. हम साथ रहेंगे. पूर्व वार्ड पार्षद अमरेन्द्र चौबे ने कहा कि मैं रामलीला समिति को तन मन धन से सहयोग करुंगा. पिन्टू तिवारी ने कह कि मैं अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह के साथ हूँ. अधिवक्ता मनोज सिंह ने तन मन धन से इनके साथ है. जाति वर्ग भेद को भूलकर सहयोग करें.

हम राजनीत नही करने आए हैं. रामलीला में राजनीत नही करें. अर्चना सिंह के स्कूल में सभी जात के बच्चे पढते है. वह जात पात नही करती. रामलीला समिति के मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जब पूर्व अध्यक्ष ने पद छोडा था. तब कोई पद लेने को तैयार नही था. तब अर्चना सिंह ने बागडोर संभाला था. हम हिन्दू भाई-भाई है. रामलीला में सहयोग का भरोसा दिलाता हूं.

बीजेपी नेता अखिलानंद ओझा ने कहा कि राम का कार्य है. रामलीला भव्य तरीके होगा. साकारात्मक उर्जा से लगेंगे. अधिवक्ता डी.राजन ने कहा कि हम राम की सेना है. हम लोग निस्वार्थ भाव से काम करेंगे. नवीन प्रकाश ने कहा कि किसी को दस बर्षो तक काम करने का मौका दिया. वही कोई एक वर्ष में आंखो में खटकने लगता है. महिला को सम्मान दिजिए. सोनू पासवान ने कहा कि नई अध्यक्ष ने समावेशी व्यवस्था स्थापित किया है. इनका कार्य काफी सराहनीय है.

पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा वर्तमान अध्यक्ष की देखरेख में इस बार बेहतर व भव्य रामलीला होगा. जो भटके लोग हैं, वे साथ आए. अन्य वक्ताओं में पत्रकार कृष्ण कुमार, राकेश राजपूत, शिव सेना नेता शंभू सिंह, वरीय कलाकार राज कुमार, राकेश कुमार ‘धन्नू’, संजय राय ने अपना-अपना वक्तव्य दिया. इस अवसर पर नगर रामलीला समिति के संरक्षक राम कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह, हरेंद्र प्रसाद यादव, रंगकर्मी ओपी कश्यप, संजीव सिन्हा, पत्रकार मनोज सिंह ‘लक्की’, सोनू सिंह, जिप सदस्य वंदना राजवंशी, शिवसेना के विक्रमादित्य, शंभू सिंह, अभय विश्वास भट्ट, गोकूल सिंह, सावन कुमार, गुड्डू सिंह एवं अनिल कुमार गुप्ता समेत काफी संख्या में रामभक्त मौजूद रहें

Related Post