रमजान के पहले जुमे की नमाज में उमड़े अकीदतमंद
अमन-चैन की मांगी दुआ
बरकतों व रहमतों का पाक व मुकद्दस माहे महीने रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा करने राजधानी पटना के तमाम मुस्लिम इलाके की मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी. पटनी के खानकाह ए मुजिबिया में बड़ी तादाद में अकीदतमंद नमाज अदा करने पहुंचे. इस मौके पर अकीदतमंदों ने हाथ फैला कर देश और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी . तेज धूप के बावजूद अकीदतमंद नमाज अदा करने के लिए बैठे रहे. सारी मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भर गयीं .
राजधानी के सब्जीबाग़, पीर दमड़िया , फ़क़ीरबाड़ा , सुल्तानगंज , राजा बाजार , समनपुरा , शेखपुरा ,हमीदपुर कुर्जी , बांस कोठी , संगम कोलोनी , मैनपुरा , दुजरा ,लालकोठी दानापुर ,सुल्तानपुर , सगुना मोड़ , छोटी खगौल व बड़ी खगौल , जमालुद्दीन चक , दीघा , चितकोहरा , पहाडपुर ,अनीसाबाद , फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया , काजी नगर कोलोनी , अहमद कोलोनी , मिन्हाज नगर , शाही संगी मस्जिद , मिल्लत कोलोनी , महत्वाना, लाल मियाँ की दरगाह , मिलकियाना , इसापुर , खलीलपुरा सबजपुरा , नया टोला, बोली मोहल्ला , कर्बला , गुलिस्तान महल्ला , मिल्लत कोलोनी , नोहसा , परसा बाजार , अब्दुल्लाह चक जानीपुर , अकबरपुर , बेउर , भुसौला दानापुर समेत आस पास के तमाम ग्रामीण व शहरी इलाके में मस्जिदों में अलविदा नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
पटना से अजीत