पटना स्थित इमारत-ए-शरिया ने भी चांद देखे जाने की बात कही
राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें -नीतीश
रविवार से होगा रोजा शुरू
इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान की शुरुआत हो चुकी है. रविवार से लोग रमजान का रोजा रखेंगे. बिहार की राजधानी पटना में फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया के प्रशासक हजरत हजरत मिनहाजुद्दीन कादरी ने बताया कि रमजान मुबारक माह का चांद शनिवार को लखनऊ, हैदराबाद सहित भारतवर्ष के कई हिस्सों में देखा गया है. उन्होंने कहा कि चांद देखे जाने के साथ ही रमजान माह की शुरुआत हो गई है. रविवार को रमजान का पहला रोजा रखा जाएगा. बिहार, झारखंड और ओडिशा के मुसलमानों की बड़ी संस्था पटना स्थित इमारत-ए-शरिया ने भी चांद देखे जाने की बात कही है.
पटना की सभी मस्जिदों एवं कई सार्वजनिक जगहों पर तरावीह की विशेष नमाज अदा करने के लिए तैयारियां की गई थीं. सभी जगह की प्रबंधक कमेटी का कहना है कि चांद नजर आने की खबर के साथ ही उसी रात एशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज होती है. इस नमाज में कुरानशरीफ कंठस्थ करने वाले हाफिज कुरान का पाठ सुनाते हैं. उनके पीछे खड़े होकर लोग पाठ को सुनते हैं. इधर, शुक्रवार को पटना की सभी जामा मस्जिदों में आलिमों ने अपनी तकरीर में रोजा और इबादत पर विस्तार से तकरीर करते हुए कहा कि रमजान का रोजा ही एक ऐसी इबादत है जिसका बदला अल्लाह ने खुद देने का वादा किया है. एक रोजेदार अल्लाह के आदेश से निर्धारित समय में खाना-पीना छोड़ता है. वो चाहे तो लुकछिप कर खा-पी लें, लेकिन अल्लाह के आदेश को मानते हुए वो ऐसा नहीं करता है. रमजान शुरू होने को लेकर बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. लोग खजूर, तरह-तरह के शरबत, टोपी, इत्र खरीदते दिखे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवित्र रमजान महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं. नीतीश कुमार ने रमजान के पवित्र महीने के प्रारंभ होने पर राज्यवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दीं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि रमजान का महीना रहमतों का महीना है. पूरे महीने खुदा की रहमतों की बारिश होती है. खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआयें मकबूल होती हैं. खुदा उनकी इबादत को स्वीकार करते हैं और उसके बदले तमाम आलमे इंसान पर अपनी रहमतों की बारिश फरमाते हैं. मुख्यमंत्री ने खुदा से दुआ करते हुये कहा कि खुदा तमाम रोजेदारों की दुआओं को कबूल करें और हम सबों के बीच मोहब्बत, एक दूसरे के प्रति आदर, सद्भाव और इज्जत की भावना को बढ़ायें ताकि हमलोग मिलकर देश एवं राज्य की तरक्की में योगदान दें.
PNCDESK