बिहार से अयोध्या होते हुए महत्वपूर्ण स्थानों के करें दर्शन
ट्रेन उन सभी जगहों पर जाएगी जहां रामराज्य के चिन्ह मौजूद हैं
रेलवे ने भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए खुशखबरी दी है. रेलवे 22 फरवरी से रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. ये ट्रेन अयोध्या के रास्ते बिहार होते हुए उन सभी जगहों पर जाएगी जहां रामराज्य के चिन्ह मौजूद हैं. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( आईआरसीटीसी ) ने स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के तहत रामायण सर्किट पर एक विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. 19 रात और 20 दिन के इस दौरे की शुरुआत 22 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से होगी. आईआरसीटीसी के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एके झा के मुताबिक, देश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निगम ने श्री रामायण यात्रा शुरू करने का फैसला किया है. झा ने कहा ‘आईआरसीटीसी ने एक डीलक्स एसी पर्यटक विशेष ट्रेन के साथ भगवान राम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों को कवर करने का फैसला किया है, जिसमें 156 यात्री बैठ सकते हैं.
पर्यटक विशेष ट्रेन अयोध्या में अपनी यात्रा शुरू करेगी. अगला पड़ाव सीतामढ़ी होगा, जहां पर्यटकों को माता सीता की जन्मस्थली ले जाया जाएगा. ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक और हम्पी की यात्रा भी करेगी. तेलंगाना पर्यटकों के लिए अंतिम गंतव्य होगा और लगभग 7,500 किमी की कुल दूरी को कवर करने वाली 20 दिनों की यात्रा के बाद विशेष ट्रेन अंततः दिल्ली लौट आएगी. इस तरह से रामायण सर्किट की यात्रा सभी यात्री कुल 20 दिनों में पूरा करेंगे.
PNCDESK