कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार) | नगर पंचायत कोइलवर समेत प्रखंड के सभी पंचायतों में रामनवमी के पर्व पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया. अहले सुबह से ही महिलाएं बच्चे युवक युवतियां सभी ने आसपास के मंदिरों में माथा टेक व पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम व बजरंग बली का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मंदिरों को आकर्षक व भव्य तरीके से सजाया गया था. लगभग सभी मंदिरों में काफी चहल पहल व भीड़भाड़ देखी गयी.वही दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर नगर पंचायत कोइलवर समेत वीरमपुर, खेसरहिया, मटियारा, चांदी, जमालपुर समेत कई पंचायतों में भी भव्य जुलूस व शोभायात्रा निकाला गया.नगर पंचायत कोइलवर में दोपहर में प्रभु श्रीराम का शोभायात्रा निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा कोइलवर सुरौधा कॉलोनी स्थित देवी मंदिर से पावर हाउस, रेलवे स्टेशन, शहीद कपिलदेव चौक, हॉस्पिटल रोड, कोइलवर चौक, सरस्वती कला केंद्र, हनुमान मंदिर, बाजार मोहल्ला, काज़ी मोहल्ला, आज़ाद कला मंदिर, खेतारी मोहल्ला, यज्ञशाला, चौक, थाना मोड़ होते दस किलोमीटर की दूरी तय कर विसर्जित किया गया. वही वीरमपुर, कायमनगर, जमालपुर, चांदी समेत अन्य जगहों से भी भव्य जुलूस व शोभायात्रा निकाला गया जिसमें हजारों धार्मिक लोगों ने भाग लिया.