पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | शुक्रवार 12 अक्टूबर को समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डाॅ0 राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि बड़े आदर और श्रद्धा के साथ मनाई गई. राजकीय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन कंकड़बाग स्थित लोहिया उद्यान, लोहियानगर, पटना में किया गया, जहां राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्व0 डाॅ0 राम मनोहर लोहिया जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे शत्-शत् नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक श्याम रजक, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक डाॅ0 ऊषा विद्यार्थी, पूर्व महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, डाॅ0 कुमुद वर्मा सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी स्व0 डाॅ0 राम मनोहर लोहिया जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा इस अवसर पर भजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया.