राज्य सरकार इस घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेवार-रामकृपाल

By pnc Jan 15, 2017

गंगा नदी में नाव परिचालन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने पटना में भीषण नाव दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करता किया है. मृतक के परिजनों के प्रति गहरी सम्वेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर संकट के इस घड़ी में लोगों को धैर्य व साहस दें. वे आज PMCH पहुँच कर घायलों से मिले. मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.




उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेवार है. पूर्व की घटनाओं से प्रशासन ने कोई सीख नहीं ली है. गंगा नदी में नाव परिचालन पर कोई नियंत्रण सरकार का नहीं है. मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा के उस पार दियारा में काफी भीड़ होती है. सरकार ने इसको नियंत्रित करने की कोई कार्य योजना नहीं बनाई थी. पुरे घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

By pnc

Related Post