अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने नगरवासियों को शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

आरा. स्थानीय ‘शान्ति स्मृति’ सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर, मझौवां के सभागार में नगर रामलीला समिति, आरा द्वारा बुधवार को ‘समीक्षा बैठक’ सह ‘प्रेस वार्त्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को सदियों से चली आ रही परम्परा को आगे बढ़ाते हुए माता लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में शामिल होने वाले सभी सनातनी महिला-पुरुष ‘मॉडल इंस्टिट्यूट के मैदान में दोपहर साढ़े 12 बजे से उपस्थित होंगे.




शोभा यात्रा की झाँकी पड़ाव (पुरानी आदालत) से शीश महल चौक, गोपाली चौक, शिवगंज, बड़ी मठिया, महादेवा रोड, धर्मन चौक एवं जैन स्कूल होते हुए रामलीला मैदान में पूजन और झण्डोत्तोलन के कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगा. अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि अगामी 15 अक्टूबर 2023 (रविवार) से संध्या साढे पांच बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक प्रतिदिन रामलीला का आयोजन ‘रामलीला मैदान’ में होगा.

  • माता लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु की भव्य शोभा यात्रा 14 अक्टूबर को
  • 15 अक्टूबर से संध्या साढे पांच बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक प्रतिदिन होगा रामलीला
  • विजयादशमी के दिन रात्रि 8 बजे होगा ‘रावण पुतला दहन’ का कार्यक्रम
  • 28 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से निकलेगी भरत मिलाप की झाँकी
  • राम राज्याभिषेक तथा भव्य देवी जागरण 30 अक्टूबर को

अगामी 24 अक्टूबर (मंगलवार) विजयादशमी के दिन रात्रि 8 बजे ‘रावण पुतला दहन’ कार्यक्रम का आयोजन होगा. वही 28 अक्टूबर (शनिवार) को रात्रि 9 बजे से भरत मिलाप की झाँकी निकाली जाएगी. 30 अक्टूबर (सोमवार) को संध्या 06 बजे से राम राज्याभिषेक तथा भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. हमें सभी कार्यक्रमों को अनुशासन एवं मर्यादा में रहकर सम्पन करना है. शोभा-यात्रा या अन्य कार्यक्रमों में हमें कोई भी वैसी हरकत नहीं करनी है, जिससे किसी को ठेस पहुँचे या किसी की भावनाएं आहत हो. उन्होंने सभी नगरवासियों को शोभा यात्रा में शामिल होने लिए आमंत्रित किया.

इस अवसर पर नगर रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ने समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कोष संग्रह कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया. बैठक में सलाहकर समिति के वरिष्ठ सदस्य मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि समिति के सभी सदस्य शोभा-यात्रा एवं रामलीला को सफल बनाने का अपनी ओर से भरपूर प्रयास करें.

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नगर रामलीला समिति के सचिव शम्भू नाथ प्रसाद ने कहा कि शोभा-यात्रा और रामलीला से संबंधित सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है. उक्त कार्यक्रमों से संबंधित सूचना जिले के सभी पदाधिकारियों तथा पुलिस-प्रशासन को दे दी गई है. उन्होंने नगरवासियों से अपील किया कि शोभा-यात्रा और रामलीला को सफल बनाने में सभी अपने स्तर से सहयोग करें.

समीक्षा बैठक में संरक्षक मंडल में वरिष्ठ सदस्य डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि “विजयादशमी’ सनातन धर्म के गौरव-गाथा का प्रतीक है. हमें इस पर्व को अपने मर्यादा में रहकर मनता है. इस अवसर पर अवधेश कुमार पाण्डेय, राम कुमार सिंह, विष्णु शंकर, मनोज कुमार सिंह तथा सुनील कुमार चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में सभी कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ मिथलेश रंजन,अविनाश कुमार, मुन्ना कुमार, पंकज प्रभाकर, सुनील कुमार, सिताराम पाण्डेय, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार, ओपी पाण्डेय, राकेश कुमार ‘धन्नू’, ऋषिकेश ओझा, संजीव सिन्हा, डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), राकेश कुमार सिंह (शिक्षक), कन्हैया सिंह, शशिकांत ओझा तथा मनोज कुमार सिंह (संयोजक, मीडिया एवं प्रचार प्रसार उपसमिति) सहित अन्य लोग उपस्थित रहें. संचालन उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने किया.

आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post