राम की भक्ति में भक्त मग्न, भगवा रंग में दिखा शहर

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर आरा में भी भव्य कार्यक्रम

स्वर बनकर लहराते रहे भक्तों के कान से हृदय तक श्रीराम




आरा,24 जनवरी. 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए एक तरफ पूरी दुनिया की निगाह अयोध्या पर टिकी हुई थी. कोई वहाँ जाने के लिए महीनों पहले निकल गया था तो कोई VVIP पास की जुगाड़ में था. वैसे में भोजपुर मुख्यालय आरा में जनता ने शहर को रामलला के स्वागत में भगवे रंग से जैसे पाट दिया था. जगह-जगह भगवे पतंगे और झंडे हवा से लहलहाते श्रीराम प्रभु की जैसे बातें कर रहे थे. सड़कों पर झंडे से लेकर लोगों के कपड़े के रंग भी अधिकांशतः भगवे रंग के ही नजर आ रहे थे. इस अवसर पर रामलीला समिति आरा ने इस उत्सव को एक कार्यक्रम का रूप दे रामभक्तों को बुला उनके भजन का कार्यक्रम आयोजित किया. रामभक्तों ने शहर में एक झांकी भी निकाली, जिसमें रामभक्तों ने श्रीराम चौक पर भव्य आरती का कार्यक्रम भी किया.

शहर के रामलीला मैदान में सोमवार को नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह, सचिव शंभूनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष शंभुनाथ केसरी, दिलिप कुमार गुप्ता, विष्णुशंकर, कृष्ण कुमार समेत अन्य सदस्यो ने संयुक्त रूप से किया. तत्पश्चात राम दरबार पर माल्यापर्ण किया गया. स्वागत करते हुए अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा आज दिन हमारे जीवन का ऐतिहासिक है. रामलला के दर्शन को पुरा भारत ही नहीं बल्कि पुरा विश्व उमड़ पड़ा है. जिस नाम को लेकर हम सुबह उठते है उस नाम को अस्तित्व में लाने के लिए हमें पांच सौ बर्षो का इंतजार करना पड़ा. भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे. आज के बच्चे एवं युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है.

कार्यक्रम की शुरुआत संभावना स्कूल की छात्राओं द्वारा सोहर “राजा दशरथ जी के घरवा आज, जन्में ललनवा”… प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद छात्र-छात्राओ ने रामभजन “राम आयेगें आयेगें राम आयेगें….,”नगरी हो अयोध्या सी”….., “मंगल भवन अमंगलहारी……”, “सजा दो घर को गुलशन सा…….”, “अयोध्या अयोध्या आये मेरे प्यारे राम”……,”श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में”…… प्रस्तुत कर पुरा माहौल भक्तिमय कर दिया‌.

धन्यवाद ज्ञापन सचिव, नगर रामलीला समिति शंभू नाथ प्रसाद एवं मंच संचालन वरीय सदस्य ओ.पी. कश्यप ने किया. सम्मान प्राप्त करने वाले कलाकारों, कार्यकर्त्ताओं तथा अतिथियों में सम्भावना स्कूल की छात्र-छात्राओं में रिया, कुमारी वैष्णवी, तान्या सिंह, मिस्टी कुमारी, मनीषा यादव, सुप्रिया यादव, नाव्या साह, रिया सिंह, अर्पिता चौधरी, आशना सिंह, वैष्णवी कुमारी, रितिका सिंह, सौम्या सिंह, मिनाक्षी पाण्डेय, प्रियांशी सिंह, सुहानी दुबे, वेदिका सिंह, रिया कुमारी, रिद्धि साण्डल्या, सुधिक्षा सिंह, विवेक राज, दिव्यांशु, आर्यन रहें. वही सम्भावना स्कूल के संगीत शिक्षक धर्मेन्द कुमार सिंह, अमितेश रंजन, सुन्दरम नाथ मिश्रा को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सनातनी सेना के कार्यकर्त्ता राज नंदन, युवराज, प्रेम सिंघानिया, राहुल कुमार, प्रिंस, आनंद, राहुल, रोहित, आदित्या, सुरज, साहिल, आयुष 1, आयुष 2, संजीव, अभिषेक केशरी, तेजस एकेडमी के सदस्य साइमा प्रवीन, प्रियंका कुमारी, आयुषी शरण, मधुमला, प्रियांसु देवी, राजेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, गोलू कुमार, अभी शर्मा, ब्रजेश कुमार, राहुल कुमार, लड्डू श्रीकांत, वकील, आयुष, आलेख, पंकज यादव, पवन, चन्द्रमणी, गोलू, संगीता, सन्नी, गया, राहुल, अभिषेक, सुधीर, अक्षय पाण्डेय, आलोक, आशीष, सीता, अमन, सोनू, गोलू, छोटू, मुलायम एवं म्यूजिक मंत्रा के सभी सदस्य को सम्मानित किया गया. मौके पर अवधेश कुमार पाण्डेय, डी.राजन एवं बुटाई मौजूद रहें.

वही शहर की चर्चित म्यूजिक मंत्रा की टोली द्वारा राम भजन “सीताराम -सीताराम कहिए”…….आदि प्रस्तुत कर समां बांध दिया. इसके अलावे संभावना स्कूल के संगीत शिक्षक अमितेश रंजन, धर्मेन्द्र कुमार सिह एवं अतिथि कलाकारों द्वारा रामभजन प्रस्तुत किया गया. आगत अतिथियों, कलाकारों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह द्वारा मोमेंटो व पट्टिका पहना कर किया. अंत में सम्भावना स्कूल की छात्राओं द्वारा श्रीराम दरबार की आरती प्रस्तुत की गई.

बेलाउर में भगवान राम लक्ष्मण जानकी रथ शोभा यात्रा में भक्तों उमड़ी भारी भीड़, 24 घण्टे का हुआ संकीर्तन

यह उत्सव सिर्फ शहरों तक ही नही बल्कि ग्रामीण इलाकों तक भी धूमधाम और पूरे उत्सव की तरह लोगों ने मनाया. प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पूर्व भोजपुर के बेलाउर ठाकुरवाड़ी से भव्य राम जानकी शोभायात्रा निकाली गई. रथ पर सवार राम लक्ष्मण एवं जानकी मइया को बेलाउर सूर्य मंदिर होते हुए बघवा शिवजी, गौरीशंकर मंदिर होते हुए पूरा गाँव मे ग्रामीण ने साधू संत, हाथी घोड़ा गाजा बजा के साथ संध्या 5 बजे तक घुमाया. डॉ रविंद्र चौधरी ने बताया कि समस्त बेलाउर के ग्रामीणों द्वारा मिलजुल कर यह अद्भुत आयोजन किया गया था. यही नही 21 जनवरी के रात 8 बजे से 22 जनवरी की रात्रि 8 बजे तक ठाकुरजी के परिसर में हरिकीर्तन भी सम्पन्न हुआ.

उक्त अवसर पर कौशल विद्यार्थी सुनिल तिवारी जिला परिषद वंदना परिदर्शी, डॉ रविंद्र चौधरी, श्री भगवान चौधरी , सुनील चौधरी संजय चौधरी वीर कुमार चौधरी , संजय चौधरी अनिल दुबे हिर्दयनन्द मिश्र मंटू दुबे एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

शहर से लेकर रंग-बिरंगी रौशनी और पटाखों के साथ संगीत की लय में रात भर स्वर बनकर लहराते रहे भक्तों के कान से हृदय तक श्रीराम. लोगों को ऐसा विश्वास अब होने लगा है कि पुनः प्रभु श्रीराम का राम राज्य लौट आया है.

रिपोर्ट : ओ पी पांडेय

तस्वीर : हरी जी, सत्य प्रकाश सिंह व सोशल मीडिया

Related Post