बिहार पुलिस के तेजतर्रार अधिकारी और वर्तमान में एएसपी एसटीएफ में तैनात राकेश दुबे को पटना का एएसपी बनाया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ में लोगों में ख़ुशी का माहौल देखा गया. डीएसपी के रूप में राकेश दुबे फुलवारी शरीफ अनुमंडल में दो -दो बार अपनी कार्यकुशलता का परिचय दे चुके हैं. राकेश दुबे का फुलवारी शरीफ से वर्षो पुराना रिश्ता रहा है. राकेश दुबे के पिता एस एन दुबे भी दो-दो बार वर्ष 1968 और वर्ष 1971 में फुलवारी शरीफ थाने में बतौर थानेदार अपनी सेवा दे चुके थे. पटना में डीएसपी टाउन और डीएसपी सीआईडी के रूप में राकेश दुबे ने अपराधियो में ही नहीं बल्कि कालाबाजारियों के खिलाफ भी अपने अभियान से सबकी नींद उड़ा कर रख दी थी. उन्होंने पटना में नकली दवा और सिपारा में नकली तेल के खेल का कारोबार से लेकर कई सनसनीखेज घटना का खुलासा कर पहले किया है.वर्तमान में बिहार पुलिस सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश दुबे को अब पटना में नया एएसपी बनाया जाने से लोगों में हर्ष का माहौल है.