सिक्किम के राज्यपाल ने टेका नगर कोतवाल का माथा

वाराणसी, 20 अगस्त. सुनने में आपको जरूर अजीब लग रहा होगा कि नगर कोतवाल को राज्यपाल माथा कैसे टेक सकते हैं तो हम आपको बता दें कि ये नगर कोतवाल कोई और नही बल्कि वाराणसी के काल भैरव महाराज हैं. जी हाँ वाराणसी के राजा और नगर कोतवाल वे स्वयं कहे जाते हैं. काशी नगरी वैसे भी आध्यात्मिक नगरी है और लोग सदियों से इस नगरी में मोक्ष पाने के लिए आना चाहते हैं. काशी के कोतवाल काल भैरव महाराज के पास आने वाले हर लोग अपना माथा टेक अपनी मुरादें माँगते हैं. उनके पास जाने का सिलसिला सालोभर राजनेता से अभिनेता और अमीर से गरीब तक का रहता है.




मंगलवार को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण दास आचार्य ने भी काशी के दरबार में जाकर कोतवाल यानि काल भैरव महाराज का पूजन किया एवं भैरव जी का दंड लगवाया. पूजन स्थल पर पूजा-पाठ और भैरव दंड काल भैरव मंदिर के पुजारी योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर ने लगाया.

pncb

Related Post