राजगीर में राज्य खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन

राजगीर।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला के राजगीर खेल परिसर पहुंचकर राज्य खेल अकादमी एवं बिहार खेल विश्वविद्यालय का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया.

इस अवसर पर प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में राज्य के 9 अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओलंम्पिक गेम्स, एशियन गेम्स, सीनियर एशियन चैम्पियनशिप में पदक विजेता/सहभागी खिलाड़ियों / प्रशिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया. इसके तहत अर्जुन पुरस्कार विजेता श्रेयसी सिंह, जो पेरिस ओलंम्पिक निशानेबाजी 2024 में भाग लीं और एशियन गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीती थीं.




साथ ही एशियन गेम्स, 2022 तलवारबाजी में भाग लेने वाले आकाश कुमार, एशियन गेम्स – 2022 सेलिंग में भाग लेनेवाले सुधांशु शेखर, एशियन गेम्स, 2022 रग्बी में भाग लेनेवाली स्वेता शाही, एशियन गेम्स – 2022 पारा स्वीमिंग में भाग लेनेवाले मो शम्स आलम शेख, सीनियर एशियन चैम्पियनशिप – 2024 लॉन बॉल्स में स्वर्ण पदक विजेता चंदन कुमार सिंह और सीनियर एशियन चैम्पियनशिप- 2024 पारा साइक्लिंग में भाग लेनेवाले मो जलालुद्दीन अंसारी को सम्मान प्रदान किया गया.

प्रशिक्षक वर्ग में एशियन गेम्स – 2023 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कुश्ती खेल विद्या के प्रशिक्षक शशिभूषण प्रसाद को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हॉकी के जादूगर पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेन्दर ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा तथा भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.

पेरिस ओलंपिक में भाग लेनेवाली श्रेयसी सिंह ने मुख्यमंत्री को जर्सी भेंटकर स्वागत किया. हॉकी टीम द्वारा भी मुख्यमंत्री को जर्सी देकर सम्मानित किया गया. 19वें एशियन गेम्स में भाग लेनेवाली भारतीय हॉकी टीम की महिला खिलाड़ियों एवं छपरा के रहनेवाले महिला हॉकी टीम के प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

pncb

Related Post