राजगीर में अब हर घर गंगाजल, हर दिन मिलेगा 135 लीटर गंगाजल

‘जरासंघ के अखाड़े के बगल में जरासंघ स्मारक का

निर्माण होगा’




राजगीर ।। पटना की गंगा का पानी अब राजगीर में घर घर तक पहुंच गया है. गंगाजल आपूर्ति योजना के तहत राजगीर, गया, बोधगया और नवादा में गंगाजल की सप्लाई होगी. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राजगीर के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना का दीप प्रज्ज्वलित कर और रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारंभ किया.

उन्होंने कहा कि राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरुआत की गयी है. कल गया में इसकी शुरुआत होगी. कुछ महीनों बाद नवादा में भी गंगाजल आपूर्ति योजना शुरू होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर के सभी घरों में गंगाजल पहुंचेगा. प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. इस पानी से आपलोग खाना, पीना, नहाना और दूसरे अन्य काम भी कर सकते हैं. आपको पानी की जितनी जरूरत होगी उतना पानी सभी घरों को मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि घरों तक गंगाजल पहुंचने से राजगीर के सभी कुंड भी सुरक्षित रहेंगे, उनका जल संरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि जरासंघ के अखाड़े की देखभाल का काम ए०एस०आई० के पास है. हमने कहा है कि इसे हमें दे दीजिये. हम इसका ठीक ढंग से विकास करेंगे लेकिन वे दे नहीं रहे हैं तो हमने सोचा है कि जरासंघ के अखाड़े के बगल में जरासंघ का स्मारक बना देंगे. आपलोगों से अपील है कि गंगाजल का सदुपयोग कीजियेगा.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने स्मृति चिह्न भेंटकर किया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने गंगा पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी. गंगाजल आपूर्ति योजना पर आधारित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गई. गंगाजल आपूर्ति योजना पर आधारित लेजर शो का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर, संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधायक राजेश रौशन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव सह नालंदा जिले के प्रभारी सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश राठी, नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नालंदा के पुलिस अधीक्षक श अशोक मिश्रा, नालंदा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति सुनैना सिंह, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ आई०सी० ठाकुर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, अभियंतागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
गंगाजल आपूर्ति योजना के लोकार्पण के पश्चात् मुख्यमंत्री वार्ड नंबर – 19 पहुॅचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय निवासी श्री नरेश प्रसाद एवं श्री बिनोद प्रसाद के घर पहुँचकर गंगाजल आपूर्ति योजना का हाल जाना. नल के माध्यम से पहुॅचे गंगाजल का भी मुख्यमंत्री ने सेवन किया.

Ajeet

By dnv md

Related Post