मंगलवार को राजधानी पटना में अतिक्रमणकारियों ने जमकर उपद्रव मचाया. शहर के दीघा-राजीव नगर इलाके में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला किया. नतीजा ये हुआ कि पुलिसवालों को भी लोगों ने खदेड़ दिया. पुलिस पर हुए पथराव में दीघा थानेदार समेत 8 पुलिसवाले घायल हो गये. इसके अलावा करीब 50 लोग और घायल हुए हैं.
बता दें कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राजीव नगर के एक हिस्से को अवैध निर्माण से मुक्त कराने गए थे. लेकिन स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया और इस दौरान भीड़ ने न केवल पुलिस पर पथराव किया बल्कि पुलिसकर्मियों को कई मीटर तक पीछे खडदेड़ दिया. हंगामे के दौरान गुस्साये लोगों ने पुलिस की जिप्सी समेत तीन JCB को भी आग के हवाले कर दिया. बात इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को करीब 50 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी.
बाद में मौके पर पहुंचे पटना डीएम और संजय अग्रवाल ने वहां फ्लैग मार्च किया और मौके का मुआयना भी किया. पटना डीएम ने कहा कि पुलिस ने काफी सूझ-बूझ से काम लिया नहीं तो कई लोगों की जान जा सकती थी. डीएम ने कहा कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक किसी भी हाल में 7 दिनों के अंदर अवैध निर्माण से इस इलाके को मुक्त कराना है. उन्होंने ये भी कहा कि वे लोगों से बात करेंगे.
फिलहाल इलाके में शांति है. पुलिस ने कहा है कि हंगामा करने वालों को CCTV के आधार पर पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पटना से अजीत