Breaking

राज्य के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी

By pnc Oct 6, 2016

आरा में बरसे बदरा
7430e648-f14d-4b4d-b38e-9beadf32b5087282c5e5-91b2-42e9-ac34-fbf853a8dab7आरा भोजपुर ,बिहटा और आस पास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई है .गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की ओर कहा गया था कि राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होगी .मौसम विभाग ने कहा कि पटना के कुछ इलाकों में भी आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि झारखंड के पास एक साइक्लोन बनने से बिहार के सटे जिलों में भारी बारिश हो सकती है . अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा में बारिश बाधा बन सकती है, जिसमें खगड़िया मुंगेर, लखीसराय, जमुई,बांका, भागलपुर समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.

 




 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

रिपोर्ट- ओपी पाण्डेय

By pnc

Related Post