8 जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 48 घंटे ऐसा ही रहेगा मौसम
2022 में मानसून की बारिश अपने औसत से कम
राज्य के अधिकांश जिलों में आज अच्छी बारिश होने के अनुमान हैं. आज 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इन जिलों में रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर, नवादा, गया, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है. लगातार बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का पानी गांवों में भी घुस गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इधर, राजधानी में सोमवार देर रात से ही बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह भी हल्की बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट देखी गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो दिन गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 18 जिलों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इन जिलों में पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, समते 18 जिले शामिल हैं. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी.
2022 में मानसून की बारिश अपने औसत से कम हुई है. बारिश कम होने से खरीफ फसल पर इसका सीधा असर पड़ा है. खरीफ फसल के बुआई में पानी की बहुत जरूरत होती है. बिहार में कम पानी होने से खरीफ फसल की बुआई प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. बिहार में मानसून अगले एक सप्ताह पूरे तरीके से एक्टिव रहेगा. कुछ जिले छोड़कर अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश तो कही मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
PNCDESK