IRIMEE को लेकर मचा था बवाल
पिछले कुछ दिनों से सियासत का अखाड़ा बने जमालपुर रेल संस्थान को लेकर रेलवे के बयान ने सब कुछ साफ कर दिया है. इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट फॉर मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से यह खबरें आ रही थी कि रेलवे जमालपुर के इस प्रतिष्ठित संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने वाला है. इसके लिए 27 अप्रैल के पत्र का हवाला दिया जा रहा था. बिहार में इसे लेकर जमकर सियासत हो रही थी. विपक्ष सरकार पर हमले बोल रहा था और यह पूछ रहा था कि आखिर क्यों मुंगेर के अति प्रतिष्ठित संस्थान को लखनऊ से किया जा रहा है.
भारतीय रेलवे ने जमालपुर रेल संस्थान को लेकर ट्वीट करके और प्रेस रिलीज जारी करके यह सफाई दी है कि इस तरह की खबरें पूरी तरह भ्रामक और गलत हैंं. रेलवे की इस संस्थान को कहीं भी शिफ्ट करने की कोई योजना नहीं है. बल्कि इस संस्थान के जरिए कई नए कोर्स संचालित करने की रेलवे की योजना है.
पीएनसी