रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला
भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग को लेकर नियमों में बदलाव को हरी झंडी दे दी है. रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि अब रेलवे यात्री सिर्फ 60 दिन आगे तक का टिकट ही बुक कर सकेंगे. अब तक यह सीमा 120 दिन की है. रेलवे टिकट बुकिंग में परिवर्तन 1 नवंबर से प्रभावी होगा .रेलवे यात्री सिर्फ 60 दिन आगे तक का ही टिकट बुक करा सकेंगे.
31 अक्टूबर 2024 तक बुक किए गए रेलवे टिकटों पर यह नियम प्रभावी नहीं होगा. यानी रेलवे यात्री 31 अक्टूबर तक अगले 120 दिन का टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन के एडवांस टिकट बुकिंग में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
pncb