यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे ने किया यह परिवर्तन

आरा,4 जुलाई. भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. 12393/94 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12561/62 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, और 12553/54 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेनों में 3rd AC कोच (LWACCn) को 1 जनरल कोच (LS) से बदलने का निर्णय लिया गया है. इस परिवर्तन का मुख्य कारण ट्रेनों में बढ़ती भीड़भाड़ को कम करना है.

परिवर्तन की तारीखें :
उक्त परिवर्तन आगामी नवंबर माह से होगी.
सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393/94): यह परिवर्तन 4 नवंबर 2024 से लागू होगा.
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561/62): यह परिवर्तन 4 नवंबर 2024 से लागू होगा.
वैशाली एक्सप्रेस (12553/54): यह परिवर्तन 4 नवंबर 2024 से लागू होगा.




Related Post