रेलकर्मचारियों की पिटाई के खिलाफ पूरे जोन में प्रदर्शन

By Amit Verma Feb 2, 2017

दानापुर RPF ने की थी TRD विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और कर्मियों की पिटाई

पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में निकला मशाल जुलूस




दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने और मुकदमा वापस नहीं पर विरोध जारी

खबर पटना से है, जहां पिछले दिनों रेलवे के TRD विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और कर्मियों की पिटाई के विरोध में रेल अभियंताओं ने RPF के विरोध में गुरुवार को एक मशाल जुलूस निकाला.  ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन के बैनर तले इस जुलूस में करीब एक सौ सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियरों ने भाग लिया. जुलूस दानापुर DRM ऑफिस के पास से शुरू होकर दानापुर स्टेशन गोलंबर तक गया. इसके बाद फिर DRM ऑफिस के गेट पर पहुंच कर समाप्त हुआ. जुलूस के दौरान सभी अभियंताओं ने RPF के विरोध में जमकर नारे लगाये.

एसोसिएशन के दानापुर मंडल सचिव वी एस सिन्हा ने बताया कि 30 जनवरी को इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल DRM से मुलाकात कर SSE व कर्मियों की RPF द्वारा पिटाई की घटना और उन पर GRP में झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की घटना से अवगत करवाया था. साथ ही झूठा मुकदमा वापस लेने और दोषी RPF इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा व एसआई कुंदन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की थी. लेकिन रेल प्रशासन ने इस संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के विरोध में ये मशाल जुलूस पूरे ECR जोन के पाँचों मंडलों में एक साथ निकाला गया. अगर इसके बाद भी हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो इससे बड़ा आंदोलन होगा. मौके पर मंडल सचिव आरएस कोकिल, शशि रंजन, गौतम कुमार, अश्विनी कुमार, संजय कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, रूपक कुमार व नीरज कुमार समेत काफी संख्या में अभियंता व कर्मचारी शामिल थे.

रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत

Related Post