भारतीय रेलवे ने एक ताजा आदेश में रेलवे गार्ड के पदनाम में परिवर्तन कर दिया है. रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब रेलवे गार्ड को ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा. गार्ड से संबंधित विभिन्न पदों को लेकर रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना में नए पद नाम का जिक्र भी किया है.
अब असिस्टेंट गार्ड को असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा जबकि गुड्स गार्ड को गुड्स ट्रेन मैनेजर और सीनियर गुड्स गार्ड को सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा. वही सीनियर पैसेंजर गार्ड को सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर और मेल एक्सप्रेस गार्ड को मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर कहा जाएगा. कुछ साल पहले रेलवे ने ट्रेन ड्राइवर के पदनाम को चेंज करते हुए लोको पायलट नामकरण कर दिया था.
pncb