खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के दो ठिकानों पर रेड

आय से अधिक संपत्ति मामले में इओयू  की बड़ी कार्रवाई

कई महंगी गाड़ियाँ और जेवरात मिले




101%अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया

पटना:राजधानी पटना और बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां आर्थिक अपराध इकाई की रेड पड़ी है. खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है.खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के पटना और बिटिया के आवास पर छापेमारी हुई है. इसके अलावा इनके  कार्यालय में भी छापेमारी की गई है. इनके खिलाफ आय से  अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया.

खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के ऊपर 101%अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने आज उनके ठिकानों पर छापेमारी की है.उन पर बिहार राज्य खाद्य निगम के विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड सं0-14 / 2023, दिनांक 12.10.2023, धारा- 13(2) सह पठित 13(1) (B) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 ( यथा संशोधित 2018) दर्ज किया गया है.

शिशिर कुमार वर्मा ने बिहार राज्य खाद्य निगम में कार्यरत रहते हुए अर्जित आय के स्रोत से 45,71,967/- रुपये की परिसम्पत्ति अप्रत्यानुपातिक धनार्जन के द्वारा अर्जित की जो उनकी ज्ञात आय से 101.6 प्रतिशत अधिक है. विशेष न्यायालय निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर उनके पटना स्थित कार्यालय एवं पटना तथा बेतिया के आवासीय परिसर में छापामारी की जा रही है.

PNCDESK

By pnc

Related Post