न्यूज़ क्लिक मामले में 30 से अधिक पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी




एनडीटीवी के पूर्व प्रबंध संपादक औनिंद्यो चक्रवर्ती और न्यूज़क्लिक के पत्रकार उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

एफसीआरए का उल्लंघन करके विदेशी फंडिंग मिलने का आरोप

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां के तहत मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकारों और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.सूत्रों के हवाले से बताया है कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. माना जा रहा है कि इन पत्रकारों का संबंध चीन से हो सकता है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस ने कुछ हार्ड डिस्क को भी अपने कब्जे में लिया है.

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आरोप लगाया था कि न्यूज क्लिक को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) का उल्लंघन करके विदेशी फंडिंग प्राप्त हुई है.एजेंसी ने यह भी आरोप लगाया था कि पैसे का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए किया गया था.न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि आउटलेट एक वैश्विक नेटवर्क का हिस्सा था, जिसे ‘चीनी प्रचार फैलाने’ के लिए अमेरिकी अरबपति, नेविल रॉय सिंघम से धन प्राप्त हुआ था.

By pnc

Related Post