हत्या के आरोपी मुझ पर लगा रहे हैं आरोप -विधायक राहुल तिवारी

By Amit Verma Jan 5, 2017

जनता ने मुझे चुन कर भेजा है 

हत्या का आरोपी खुद वे लोग हैं 




शाहपुर:भाजपा के दिवंगत नेता विशेश्वर ओझा के हत्या के मामले में पूर्व विधायक मुन्नी देवी तथा उनके अनुज भुअर ओझा द्वारा शाहपुर विधायक के संलिप्त होने के आरोप लगाने के बाद शाहपुर के राजद विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी ने उनके आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया. आरा परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए  उन्होंने कहा कि यह आरोप पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर और चाचा-भतीजा के बीच चल रही खींचतान को डैमेज कंट्रोल करने के लिए उनपर आरोप लगाया जा रहा है.श्री तिवारी के अनुसार विशेश्वर ओझा के हत्या के आरोपी हरेश मिश्र ने हत्या के पूर्व और बाद करीब एक सप्ताह के बीच सैकड़ो लोगों से बात की गई है जिसमे से मै भी एक हूँ ,परंतु मैने कभी हरेश मिश्र को फोन नही किया.मैं  शाहपुर के प्रतिनिधि हूँ और मेरे  पास क्षेत्र के बहुत सारे लोग फोन करते है और मै किसी को  कैसे मना कर सकता हूं कि फोन न करे.

पत्रकारों द्वारा विशेश्वर ओझा के हत्या के मुद्दे पर पूछने पर उन्होंने कहा कि यह पुलिस के लिए जांच का मामला है जो होगा पुलिस अनुसंधान में जरूर आयेगा.उनकी हत्या मिश्रा और ओझा परिवार के बीच चले आ रहे वर्षो पुराने विवाद और रंजिश है.हम पर जो आरोप लगा रहे है उनके खुद हाथ खून से सने हुए हैं उनपर दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे है.हमारा परिवार तीन पीढ़ियों से देश एवं समाज सेवा से जुड़ा हुआ है हमारी पृष्ठभूमि सेवा करने की है हत्या करने की नही है.हमने कभी भी चुनाव लड़ने के बारे में नही सोचा था,लेकिन पिछले 10 वर्षों से शाहपुर की भयभीत जनता को भय मुक्त करने के लिए चुनाव लड़ा और जनता ने मुझे चुन कर भेजा.

 

Related Post