हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, तोड़ा मरोड़ा जा सकता है
अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिये गये
आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे
जब देश के बड़े नेताओं के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट हैक कर लिए जा रहे हैं तो आम जनता का क्या . हैकरों ने राहुल गाँधी का ट्विटर एकाउंट हैक कर उस पर गालियाँ लिख कर पोस्ट कर रहे है. राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG को हैक कर हैकर ने अपशब्द ट्वीट किया. राहुल का अकाउंट बुधवार रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हैक हुआ और इसकी जानकारी सोशल मीडिया टीम को 15 मिनट बाद ही हो गई.राहुल गांधी का अकाउंट पौने नौ बजे रात हैक हुआ और उसपर अपशब्दों से भरे कुछ मैसेज डाल दिये गये जिसे तुरंत ही डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर अकाउंट हैकिंग की निंदा करते हुए इसे गिरी हुई हरकत बताया.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस तरह की घटिया चालों से तर्कपूर्ण बातें खत्म नहीं होगी ना ही आम आदमी के मुद्दे उठाने से राहुल गांधी पीछे हटेंगे.’ सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाउ ट्रोलों का इस तरह अशोभनीय, अनैतिक और शातिर आचरण विद्यमान फासीवादी संस्कृति की असुरक्षा को दिखाता है.’ सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘ऐट द रेट ऑफ ऑफिसऑफआरजी की हैकिंग हम सब के इर्द गिर्द डिजिटल सुरक्षा की कमी को साबित करता है. हरेक डिजिटल सूचना तक पहुंचा जा सकता है, तोड़ा मरोड़ा जा सकता है.