गुरुकुल के छात्रों ने फिर दिखाई समाज को राह

छठ महापर्व के पहले सोमवार को पटना के तीन घाट काली घाट, कदम घाट और बंसी घाट चकाचक हो गए. जिला प्रशासन की कोशिशों के बीच आज अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक डॉ.एम रहमान ने फिर गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया. रहमान सर के सैकड़ों छात्रों ने मिलकर महज कुछ घंटों में ही तीनों घाटों को चमका दिया.




 

देखिए कैसे रहमान सर खुद छात्रों के साथ मिलकर घाट की सफाई कर रहे हैं-

सोमवार को सुबह 11 बजे से ही अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु रहमान के नेतृत्व में सैकड़ो छात्राओं ने महापर्व के मौके पर विशेष अभियान चलाया. सर्वधर्म सद्भाव का बेहतरीन उादाहरण देते ये छात्र अपने गुरु के कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे.

इस मौके पर डॉ रहमान ने कहा कि समाज में मिलजुलकर और साथ चलकर ही हम सही नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं और जीवन में सफल होने के लिए भी ये सबसे जरुरी है. इस मौके पर डॉ रहमान के साथ अदम्य अदिति गुरुकुल के निदेशक मुन्ना और संस्थान के सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.

Related Post