महागठबंधन का कोई नेता नहीं -रघुवंश

By pnc Sep 13, 2016

राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू  के बयानबाजी के बाद एक बार फिर बिहार में महागंठबंधन में शामिल अपने ही दल की गठबंधन  सरकार पर जोरदार हमला बोला है.लगातार बयानबाजी के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले रघुवंश ने जदयू के बयान से आहत होकर कहा  कि नीतीश ने अपशब्द बयानबाजी करनेवाले  को पार्टी का प्रवक्ता बना रखा है.उन्होंने कहा कि महागंठबंधन का न कोई फोरम है न कोई नेता है.सब नीतीश की मर्जी से चला रहा है.पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश ने बिहार मर बढ़ते अपराध ,शराबबंदी समेत कई मामलों में सरकार को आड़े हाथों लिया है .जदयू की और से आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद हाजीपुर में उन्होंने ये बातें कही.

raghuvansh rjd




फ़ाइल तस्वीर

By pnc

Related Post