इस चिट्ठी ने खोल दी लालू एंड कंपनी की पूरी पोल

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने देश प्रदेश की वर्तमान राजनीति में आई गिरावट को लेकर एक पत्र जारी किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने इशारों इशारों में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. लेटर जारी करते हुए कहा की वर्तमान में राजनीति में इतनी गिरावट आ गयी है कि लोकतंत्र पर खतरा है.

टिकटों की खरीद बिक्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने इशारों इशारों में आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस समाजवाद को लेकर हम सब आगे बढ़े थे उसे हम सब पूरा नहीं कर पा रहे हैं आज कुछ पार्टियां टिकटों की खरीद बिक्री करने में लगी हुई है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है इसके साथ ही इससे कार्यकर्ताओं की हक मारी का भी आरोप लगाया.




उन्होंने कहा कि हम सब जिस विचारधारा को लेकर आगे बढ़े थे उसका कहीं ना कहीं आरजेडी ने उसका अपमान किया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी बाबू जगजीवन राम डॉक्टर लोहिया बाबा साहब और जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को लेकर हम सब आगे बढ़े थे लेकिन कहीं ना कहीं इसका भी पार्टी और संगठन इस विचारधारा से अलग चल रही थी.

वंशवाद और परिवारवाद पर हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने परिवारवाद और वंशवाद पर भी जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि जिस समाजवाद को लेकर आगे बढ़े थे उसे समाजवाद की जगह सामंतवाद जातिवाद वंशवाद परिवारवाद ने जकड़ रखा है.

पोस्टर पर एक ही परिवार का फोटो
आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद ने आज स्पष्ट कहा कि आरजेडी अब परिवार की पार्टी रह गई है जहां पांच महापुरुषों के जगह पर केवल परिवार का पांच फोटो पोस्टरों पर लगता है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post