पटना । राजद की बैठक में राबड़ी आवास पहुंचे राजद के वरिष्ट नेता एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह आज फिर पूरे मूड में दिखे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर बोला. सिंह ने कहा कि राजद हर परिस्थिति के लिए तैयार है. भारत सरकार और नीतीश सरकार के खिलाफ आगे और भी आक्रामक लड़ाई लड़ेंगे.
रांची सीबीआई कोर्ट द्वारा नोटिस दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा की 23 जनवरी को कोर्ट में बुलाया गया है. उनके अनुसार वे लालू के मामले में तो रोजाना कोर्ट में हाजिर रहते थे. अब कोर्ट की नोटिस पर दौड़ते-उछलते हुए कोर्ट में जायेंगे. वहीं उन्होंने आज की राजद बैठक पर कहा कि जनता तकलीफ में है, किसानों के साथ छल हुआ है, नौजवानों के साथ धोखा हुआ है, सभी लोग तबाह है.
रघुवंश ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात में अनुसूचित जाति के लोगों पर हमला हो रहा है. सभी को एकजुट करके इसका मुकाबला किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवा नहीं है और ढोंग किया जा रहा है सरकार का काम नहीं है. मानव श्रृंखला बनाना, जिसमे कोई रिजल्ट नहीं आनेवाला है, उसी में नीतीश कुमार उलझाये हुए हैं. और उधर नरेन्द्र मोदी धोखाधड़ी किये हुए है. वहीं मुख्यमंत्री के अभी चल रहे विकास-यात्रा पर उन्होंने कहा कि विकास कहाँ हुआ है, जो यह समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री समय पास कर रहे हैं और जनता को बरगला रहे है. अब जनता बरगलाएगी नहीं. राजद अब गाँवों तक जाएगी और जन संग्राम शुरू होगा.
उन्होंने 21 जनवरी को होने मानव-श्रृंखला पर कहा कि एक महीना से सभी की पढाई बंद करवा कर छात्र, शिक्षक, जीविका-अधिकारी, कर्मचारी सभी को उसमे लगा देना, इसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा की यह समय पास करने के लिए, लोगों को बरगलाने और असली समस्या से भटकाने के लिए किया जा रहा है.
बाइट- रघुवंस प्रसाद यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजद)