BSSC PT परीक्षा रद्द
मुख्यमंत्री ने की इंटर लेवल परीक्षा रद्द करने की घोषणा
सभी 4 चरणों की परीक्षा रद्द
patnanow की खबर पर एक बार फिर मुहर लगती दिख रही है. SIT की शुरुआती जांच में ये साबित हो गया है कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था. पटना SSP मनु महाराज ने आयोग के सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. EOU ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पेपर लीक हुए थे. इसके बाद BSSC अध्यक्ष ने सरकार से परीक्षा रद्द करने के बारे में राय मांगी है. बता दें कि BSSC PT परीक्षा के पहले दिन से ही patnanow ने पेपर लीक का खुलासा किया था, प्रश्न पत्र और सवालों के जवाब मार्केट में मिल रहे थे और यही नहीं सोशल मीडिया पर भी ये उत्तर वायरल हो गए थे. दूसरे दिन भी यही हालत थी. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा था कि यही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे.
बता दें कि SSP मनु महाराज के नेतृत्व में SIT ने BSSC ऑफिस के कई स्टाफ के साथ BSSC के सचिव परमेश्वर राम से पूछताछ की थी. इसके बाद परमेश्वर राम के आवास पर छापेमारी में विशेष जांच दल को कई अहम दस्तावेज बरामद हुए. इसके अलावा पटना के कंकड़बाग और नवादा से पकड़े गए लोगों से भी पेपर लीक होने के मामले का खुलासा हुआ है. आखिरकार परमेश्वर राम को उनकी संलिप्तता को देखते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम तक इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला सरकार ले सकती है.