कृषि रथों को झंडी दिखाकर कृषि मंत्री ने किया रवाना
कम लागत अधिक उत्पादन पर जोर – मंत्री
गुरुवार को बामेती परिसर में बिहार साकार के कृषि मंत्री राम विचार राय ने कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . उन्होंने ग्रामीणों में कृषि रथों में बजाय जाने वाला डीवीडी का भी विमोचन किया . मंत्री श्री राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की रबी महा अभियान सह महोत्सव 2 016 का आगाज कृषि रथो को रवाना कर किया गया है . विभिन्न जिलों में इन कृषि रथों द्वारा कृषि से सम्बंधित विभिन्न जानकारिया किसानो के बीच जागरूकता लाने में सहयोग करेंगे . कम लागत पर अधिक उपज और उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया जायेगा . इसके लिए कई योजनाये चलायी जा रही है . उन्नत बीजो और वैज्ञानिक तकनीक से खेती में किसानो की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी . किसानो की आर्थिक हालत मजबूत होंगे तभी राज्य का विकास होगा . उन्होंने बताया की कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए जिलो के कृषि पदाधिकारी किसानो को जीरो टिलेज से गेंहू की खेती , पंक्ति में शक्ति , सब्जी की उत्पादन , मक्का के साथ राजमा की खेती एव दलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे . इस अवसर पर सुधीर कुमार, प्रधान सचिव, कृषि विभाग ने बताया की वर्ष 2016-17 में प्रथम अग्रिम पूर्वानुमान के अनुसार 60.83 लाख मे॰ टन चावल का उत्पादन होने का आकलन किया गया है तथा इस उत्पादन में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है . राज्य में नवीनतम फसल. प्रभेदों के बीज के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, एकीकृत बीज ग्राम योजना, बीज ग्राम योजना के साथ-साथ बीज वितरण कार्यक्रम का कार्यान्वयन कराया गया है .
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत