Breaking

इस वर्ष छठ नहीं कर पाउंगी- राबड़ी देवी

By pnc Oct 31, 2016

तबियत ख़राब होने से नहीं कर पाएंगी छठ 

बेटों की शादी के बाद ही फिर से छठ व्रत करेंगी




पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर इस वर्ष छठ पर्व नहीं मनाया जाएगा.तबियत ठीक नहीं होने के कारण राबड़ी देवी इस साल छठ नहीं कर पाएंगी . उन्होंने कहा है कि  अब वह अपने बेटों की शादी के बाद ही फिर से छठ व्रत करेंगी।  लालू प्रसाद के आवास पर बहुत धूम-धाम से मनाया जाता रहा है छठ  बिहार में लालू-राबड़ी के आवास पर छठ पूजा आयोजन की चर्चा सत्ता के गलियारे से लेकर देश विदेश में भी रहती थी। राजनीति से दूर इस आयोजन में सभी दलों के नेता प्रसाद खाने लालू प्रसाद के यहाँ आते थे.

rabri-devi-chhath-puja

By pnc

Related Post