रावण वध कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

By pnc Sep 30, 2016

गांधी मैदान में होगा रावण वध का कार्यक्रम 

सभी गेट पर होगी सुरक्षा जांच 




एम्बुलेंस के साथ अस्पताल रहेंगे अलर्ट मोड में 

रावण वध कार्यक्रम  को भव्य और  प्रत्येक दृष्टि से  बेहतरीन बनाने के लिए  जिला  प्रशासन ने कमर कस ली है.इसकी तैयारियों का जायजा पटना के जिलाधिकारी  अग्रवाल ने लिया. उन्होंने कहा कि रावण वध के दिन मुख्य कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान के प्रत्येक गेट पर सुरक्षा जांच,एम्बुलेंस की तैनाती के साथ पीएमसीएच को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा .गांधी मैदान के चारों ओर पर्याप्त प्रकाश और जेनेरेटर की व्यवस्था की जाएगी जिसके लिए सम्बंधित विभाग को जिम्मा दे दिया गया है. 9f7e8678-f4c8-4033-a38f-bd407fa24fba

डीएम ने कहा कि इस दिन गांधी मैदान में 1 बजे से नो इंट्री रहेगी. महिला पुरुषों की संख्या को देखते हुए अलग- अलग अस्थाई यूरिनल बनाने का भी निर्देश दिया .गांधी मैदान में घास काटने और गड्ढों को भरने का भी काम जल्द पूरा किए जाने का निर्देश दिया . उन्होंने कहा कि बांस की जगह बल्ले से ही बैरेकेटिंग कराई जाएगी. इस आयोजन को देखते हुए सुरक्षा  के पुख्ता इंतजाम किये गए है .सुरक्षा  जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश मिलेगा. इसके लिए 1 बजे दिन से ही प्रवेश द्वार खोल दिए जाएंगे. जिलाधिकारी ने आयोजन समिति से अपनी कार्य योजना तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के साथ ही आमंत्रित अतिथियों की सूची भी उलब्ध कराने को कहा .इस मौके पर  पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौजूद थे .

By pnc

Related Post