रावण -70 फीट,मेघनाथ-65 फीट,कुम्भकर्ण-60 फीट
इको फ्रेंडली रावण वध,इकोफ्रेंडली पटाखे और इलेक्ट्रोनिक आतिशबाजी
राजधानी के गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर इको फ्रेंडली रावण वध होगा और डिजिटल तरीके से सम्वाद,प्रकाश और ध्वनी से लोग इस मौके का आनन्द उठा सकते हैं.इस बार पुतला निर्माण को लेकर भारत और वियतनाम की संस्कृति को आधार बनाया गया है. बदलते दौर के साथ रावण वध की प्रस्तुति भी अब दिनों दिन नई होती जा रही है .इस बार 3डी इफेक्ट में राजधानी के लोगों को असत्य पर सत्य की विजय दिखाई जायेगी जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. 11 अक्टूबर को रावण वध गांधी मैदान में होगा जहाँ सुरक्षा के दृष्टीकोण से सारी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है .
विजयादशमी पर राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 70 फीट का रावण जलेगा. मेघनाथ की ऊंचाई 65 फीट और कुंभकरण की 60 फीट की होगी. इस दौरान आधे घंटे की आतिशबाजी दर्शकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी. श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से रावण वध की तैयारी जोरों से चल रही है. तीनों पुतलों को राजधानी के स्काउट गाइड मैदान में गया के 15 कलाकार तैयार कर रहे हैं. पुतले का निर्माण कार्य बच्चा बाबू कर रहे है जो २० साल से लगातार रावण के पुतले बना रहे हैं.
इकोफ्रेंडली पटाखे और इलेक्ट्रोनिक आतिशबाजी की तैयारी की गई है,वहीं पुतलों को बनाने में भी 3डी इफेक्ट को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है जिससे किसी भी कोने से देखने वाले को सम्पूर्ण दृश्य दिखाई दे .इसकी इस बार ख़ास तैयारी की जा रही है.साउंड सिस्टम भी आधुनिक और ज्यादा वाट के लगाये जा रहे हैं जिससे इलेक्ट्रोनिक आतिशबाजी का लोग भरपूर मनोरंजन उठा सकें.
कहाँ क्या देखें –
बोरिंग रोड में गेटवे ऑफ़ इंडिया
गर्दनीबाग में पशुपतिनाथ मंदिर
बेली रोड में रामेश्वरम मंदिर
हजारी सिंह लेन में पटना के वीमेंस कॉलेज का भव्य पंडाल
डाकबंगला में तमिलनाडू के शोर मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल
क्या है इस बार ख़ास –
डाकबंगला चौराहे के पास इस बार का दुर्गा पूजा कुछ ख़ास होगा.डाकबंगला पर 10 भव्य ऐसे गेट मिलेंगे जो आपके उत्साह को दुगना कर देंगे .दुबई का इगल टावर ,60 फीट का भुट्टा का गेट,45 फीट का डायनोसोर ,भारतीय सेना का टैंक ,अग्नि मिसाइल के साथ बच्चों के लिए भी कई आकर्षण इस बार दिखेंगे . मूर्ति निर्माण के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकार जगरनाथ पाल देवी दुर्गा की प्रतिमा बना रहे है. इस पूजा का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.बोरिंग रोड में भैंसे का पेट फाड़ कर निकलता दानव निकलता दिखाई देगा .डिफेन्स कॉलोनी में विशेष प्रकाश व्यवस्था में देवी दुर्गा की दुधिया प्रतिमा लोग देख सकेंगे . वाही गोविन्द मित्र रोड में कोलकाता के असीम पाल की बने गई मूर्ति ख़ास होगी जिनके लिए राजस्थान से विशेष साड़ी मंगाई गई है .बोरिंग कैनाल रोड में 65 फीट ऊँचा पंडाल देखने को मिलेगा .