‘राशन-दुकान’ से हो रही थी ‘शराब’ की सप्लाई
2-तस्कर और 2-देसी बंदूक के साथ 22-विदेशी शराब की पेटियाँ जब्त
आरा, 6 फरवरी. सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन यह हकीकत है. सोमवार को भोजपुर पुलिस ने एक राशन दुकानदार को शराब की पेटियों सहित गिरफ्तार कर राशन की आड़ में चल रहे शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया. पुलिस को एक बार फिर शराब माफियाओं को पकड़ने में सफलता मिली है. को भी शिकंजे में लिया है. अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने पुआल में छुपा कर रखी 22 पेटी विदेशी शराब के साथ 2 देसी बंदूक और 2 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले खीरीकोन पोखरा गांव में विश्वनाथ सिंह के बेटे संजय सिंह के जन वितरण दुकान के पास पुआल में छुपा कर 22 पेटी विदेशी शराब, शराब तस्करों ने रखा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब को बरामद किया. पुलिस ने पुआल के टाल से शराब की पेटियों को बरामद करने के बाद संजय सिंह के जन-वितरण की दुकान और घर में छापेमारी भी की जहां दो देशी बंदूक भी बरामद हुआ. इसमें एक राइफल और एक एकनाली बंदूक शामिल है. इस छापेमारी के दौरान डीलर संजय सिंह के साथ अंकित कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. शराब की सप्लाई पुआल के टाल से जरूरत के हिसाब से पेटियाँ निकाल कर की जाती थी. राशन की दुकान में कम पेटियाँ रखी जाती थी जहां से बोतलों की सप्लाई शराब के ग्राहकों को की जाती थी.
बताते चलें कि भोजपुर पुलिस को यह कामयाबी महज 24 घंटे के अंदर दोबारा मिली है. भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना में मिली इस जानकारी के बाद पुलिस कप्तान अवकाश कुमार द्वारा गठित टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम की इस सफलता में पीरो SDPO रेशु कृष्ण,पीरो इंस्पेक्टर धनन्जय निर्दोष और अगिआव बजार के थानेदार दीनानाथ सिंह की भूमिका अहम रही.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट