रामलीला समिति के जागरण में पहुंची देवी, गोरखपुर की अनुपमा को लिया गोद

स्टारडम के बावजूद देवी का रंग रहा फीका, अनुपमा की अनुपम प्रस्तुति के कायल हुए लोग

लोगों के सर चढ़ा तरुण की झांकी और अनुपमा की आवाज




अनुपमा की आवाज के कायल हुए लोग बन गई आरा की बेटी

आरा, 24अक्टूबर. नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में रामराज्य गद्दी के अवसर भव्य देवी जागरण का आयोजन 22 अक्टूबर की रात्रि को किया गया,जो 23 अक्टूबर के सुबह 6 बजे तक चला. भोजपुरी लोकगायिका देवी ने सुबह तक लोगों को अपनी आवाज में भिगोती रही लेकिन अनकी स्टार्डम के बावजूद वे दर्शकों पर वह असर नही छोड़ पाईं जो अनुपमा यादव ने अपने अनुपम प्रस्तुति से कर दिखाया.

अपनी प्रस्तुति देती लोकगायिका देवी

कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि मंत्री सह आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी राधाचरण साह, बडहरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, मेजर राणा प्रताप सिंह, अजय सिंह सहित समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से किया.

आगत अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी व समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न,अंग-वस्त्र व मां की चुनरी देकर किया गया.

प्रस्तुति देती गायिका अनुपमा यादव
गाड़ी से सीधे पंडाल में अभिवादन करते ऐसे पहुंची स्टार लोकगायिका देवी

राम राज्यगद्दी के अवसर पर आयोजित देवी जागरण में भोजपुरी की प्रसिद्ध लोकगायिका देवी,गोरखपुर से आयी अनुपमा यादव,पटना से आए विजय सोनी व अमृता सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर उन्हे रातभर बैठने को मजबूर कर दिया. जागरण का शुभारंभ विजय सोनी के जागों हे जगदम्बे जागों हे ज्वाला गीत से हुआ.

तरुण एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत झांकी कान्हा का फूलों की होली का दृश्य

सुमधुर आवाजों में भजन और देवी गीतों के बीच प्रयागराज से पहुंचे प्रसिद्ध तरूण चोपड़ा एवं उनके ग्रुप द्वारा प्रस्तुत
महिषासुरमर्दिनी, सत्य शिवम् सुंदरम्, बरसाने की होली, राम विवाह व कान्हा का फूलों की होली का अद्भुत मंचन
कई झांकियों के रूप में किया जिसे देख दर्शक उसी काल में समाहित हो गए. कलाकारों के भाव नृत्य और बैकग्राउंड म्यूजिक ने दृश्यों को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

महिससुर मर्दिनी झांकी का दृश्य

ये थे देवी जागरण में शामिल कलाकार :

देवी-गायिका-हृषिकेश
अनुपमा यादव-गायिका-गोरखपुर
अमृता सिन्हा-गायिका-पटना
विजय सोनी- गायक-पटना
खुशी- गायिका(डॉ विजय गुप्ता की पुत्री)
तरुण चोपड़ा & ग्रुप-झांकी-प्रयागराज
मुन्ना बर्मन-वादक-आरा
छोटू बाबा-वादक-आरा
रामाज्ञा-वादक-आरा
रतन शर्मा-वादक-आरा
टिंकू सिंह-वादक-आरा
अमित उपाध्याय-वादक-आरा
गब्बर बाबा-पुजारी/उद्घोषक-पटना

लोक गायिका देवी के छठ गीत जोडे़-जोड़े सुपवा ने समा बांध दिया वहीं अनुपमा यादव ने मेरे मन में बसें हैं राम मेरे तन में बसें हैं राम पर सबको झुमने पर विवश कर दिया. वहीं अमृता सिन्हा ने सच्ची हैं तू सच्चा तेरा दरबार माता रानिये जैसे माता के भेंटो से सभी को पुरी रात झुमाया.

रामलीला समिति ने अनुपमा को लिया गोद
वैसे तो किसी कलाकार की किसी से कोई तुलना नहीं थी. सबका एक अपना अंदाज था लेकिन अनुपमा यादव की खनकती आवाज का जादू लोगों पर ऐसा चला कि गोरखपुर की अनुपमा आरा की बेटी बन गई. रामलीला समिति ने यह सार्वजनिक रूप से तय किया कि अनुपमा यादव को वह गोद ले रही है. इसकी घोषणा अध्यक्ष प्रेम पंकज ने मंच से खुद किया.

गायिका अनुपमा यादव(फाइल फोटो)
गायिका अनुपमा यादव रामलीला समिति के पदाधिकारियों के साथ

भरतमिलाप के दिन निकली इन झांकियों को मिला पुरस्कार :

जागरण के दौरान राम राज्य गद्दी के अवसर पर भरत मिलाप में शामिल झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सूर्य कला मंदिर(पुरानी अदालत पड़ाव) को प्रथम पुरस्कार, शिव कला मंदिर (गोला मुहल्ला) को द्वितीय पुरस्कार एवं आईडियल क्लब (गोला मुहल्ला) को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अन्य सभी झांकियो को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सन्नी शाहबादी ने किया.

पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम निर्णायक मंडल में शामिल एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु एवं नगर थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सचिव शंभु नाथ प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता,शंभु नाथ केशरी,उदय आनंद ने संयुक्त रुप से किया.

ये थी रामलीला समिति की टीम :

जागरण कार्यक्रम में पूजा उपाध्यक्ष शंभु नाथ केशरी व प्रमोद गुप्ता ने सपत्नीक संपन्न कराया. जागरण में महथं राम किंकर दास, सचिव शंभु नाथ प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर उपाध्यक्ष शंभु नाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, उदय आनंद, मीडिया प्रभारी पर्यावरणप्रेमी आनंद कुमार, राजेश कुमार, डाॅ. अनिल कुमार सिंह, डाॅ. विजय गुप्ता, प्रेम सिंह,विभा कुमारी, मुन्नू सिंह, जितू चौरसिया, आलोक अंजन, राजीव रंजन, राहुल बदलानी, प्रिंस सिंह, आजाद श्रीवास्तव, मुन्ना सोनी, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, निरज सोनी, प्रमोद गुप्ता, अमन जलान, संतोष गुप्ता, सुनिल कुमार, विकास कुमार आदित्य सिंह, कमल किशोर पाठक, जय किशोर गुप्ता,अनिल कुमार,तिरूपति, अमित कुमार, रेवंत बदलानी,चंदन, रितेश, नीरज सोनी एवं संजीव पांडेय थें.

आरा से ओ पी पांडेय और सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post