राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्में ललनवा”……..

सनातन ही हमारी पहचान और अस्मिता-डाॕ. अर्चना सिंह




संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में “राम धुन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आरा,21 जनवरी. शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में शनिवार को “राम धुन” कार्यक्रम भक्तिपूर्ण माहौल के साथ सम्पन्न हुआ. उ‌द्घाटन विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र और प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह (अध्यक्ष नगर रामलीला समिति, आरा) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. तत्पश्चात श्रीराम दरबार पर माल्यार्पण किया गया. स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा की अंग्रेजों की गुलामी से हमें 1947 में स्वतंत्रता मिल गई थी. लेकिन हमारी सनातन संस्कृति को पूर्ण स्वतंत्रता 22 जनवरी 2024 को मिलने वाली है. सनातन ही हमारी पहचान और अस्मिता है. हमारे आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम है. राम का चरित्र और रामायण हमें यह सिखाता है की बेटा, भाई, पति-पत्नी को कैसा होना चाहिए? रामायण गुरु और शिष्य की परंपरा को भी सिखाता है. निषाद राज की कहानी का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जब कोई साथ देता है, तो उसे याद रखे. अयोध्या में ही भगवान ने नारायण होकर नर का रुप धारण कर जन्म लिया था. आज वहां रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है. हम सौभाग्यशाली है की आज यह दृश्य अपनी आंखो से देखेगे. आज पुरा विश्व राममय है. हमारा भारत राम राज्य की ओर बढ रहा है.

प्राचार्या ने 22 जनवरी को 11 बजे रमना मैदान में आयोजित रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागी बनने तथा संध्या 4 बजे रामलीला मैदान में आयोजित भजन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. “राम धुन” कार्यक्रम की शुरुआत सोहर “राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्में ललनवा”….. से हुई. जिसे रिया, कुमारी वैष्णवी, तान्या सिंह, मिस्टी कुमारी, मनीषा यादव, सुप्रिया यादव, नाव्या साह, रिया सिंह, अर्पिता चौधरी, आशना सिह, वैष्णवी कुमारी, रितिका सिंह, सौम्या सिंह, मिनाक्षी पाण्डेय, प्रियांशी सिंह, सुहानी दुबे, वेदिका सिंह, रिया कुमारी, रिद्धि शाण्डिल्या, सुचिक्षा सिंह ने प्रस्तुत किया.

वही “राम आयेगें आयेगें राम आयेगें”…….. (राम भजन) को छात्रा तान्या सिंह, रिया, कुमारी वैष्णवी, मिष्टी कुमारी, सुप्रिया यादव, नाव्या साह, रिया सिंह, अर्पिता चौधरी, मनीषा यादव, आशना सिंह, वैष्णवी सिंह ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. “नगरी हो अयोध्या सी…….” (राम भजन) को छात्रा तान्या सिंह, रितिका सिंह, मिस्टी कुमारी, मनीषा यादव, सुहानी दुबे, मिनाक्षी पाण्डेय, वेदिका सिन्हा, सौम्या सिंह, सुपिक्षा सिंह, रिद्धि साण्डल्या, रिया कुमारी, आशना सिंह ने गाकर लोगो की वाहवाही लूटी. वही राम भजन “मंगल भवन अमंगलहारी”…… को छात्रा तान्या सिह, रिया, मनीषा यादव, सुप्रिया यादव, नाव्या साह, रिया सिंह, मिस्टी कुमारी, रिया कुमारी, आशना सिंह, अर्पिता चौधरी, रिद्धि शाण्डिल्या, वैदिका सिन्हा ने गाया. वही “सजा दो घर को गुलशन सा…….” (राम भजन) को छात्रा तान्या सिंह, रिया सिंह, नाव्या साह, मिस्टी कुमारी, कुमारी वैष्णवी, रिया, सुप्रिया यादव, मनीषा यादव, आशना सिंह, अर्पिता चौधरी, वैष्णवी सिंह ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति से विभोर कर दिया.

वही “अयोध्या-अयोध्या आये मेरे प्यारे राम…..” (राम भजन) को छात्र-छात्रा रिया, मिस्टी कुमारी, तान्या सिंह, आशना सिंह, मनीषा यादव आदि ने गाकर माहौल को राममय कर दिया. वही रामभजन “श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…….” को छात्र-छात्रा विवेक राज, दिव्यांशु, आर्यन, तान्या सिंह, मनीषा यादव, मिस्टी कुमारी, रिया ने प्रस्तुत किया. इसके अलावे अमितेश रंजन (शिक्षक) ने “बना अयोध्या में मंदिर”…….एवं धर्मेन्द्र कुमार सिंह (शिक्षक) ने “हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार”….. रामभजन प्रस्तुत किया.

मंच संचालन लक्ष्मण दूबे एवं धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अमितेश रंजन, सुन्दरमनाथ मिश्रा (संगीत शिक्षक) का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के संयोजक शंभूनाथ चौरसिया ने अपना वक्तव्य दिया

Related Post