पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) । बिहार के NSUI अध्यक्ष चुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने से नाराज युवा कांग्रेस और NSUI के नेताओ ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का बोरिंग रोड पर पुतला दहन किया. और जल्द रिहाई और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कारवाई की मांग की है।ये गिरफ़्तारी केंद्र सरकार के सह पर राज्य सरकार के इशारे पर की गयी है ताकि छात्रो के आवाज़ को रोका जा सके.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में मंगलवार को पटना साहिब लोकसभा युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय बोरिंग रोड चौराहा पर बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व दौलत इमाम ने किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल पर बिहार एनएसयूआई के छात्रों द्वारा जायज मांगों को लेकर कर रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिसमें कई छात्र घायल हो गए. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह समेत कई छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस घटना के विरोध में मंगलवार को पूरे बिहार में युवा कांग्रेस जनों द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. राज्य सरकार से मांग किया चुन्नू सिंह सहित अन्य गिरफ्तार छात्रों को अविलंब रिहा किया जाए और दोषी पुलिस वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. अन्यथा बाध्य होकर युवा कांग्रेस और भी उग्र विरोध प्रदर्शन करेगी.
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के नीरज यादव बंटी यादव एनएसयूआई के अरविंद चौधरी सौरभ कुमार सिन्हा रोहित यादव संतोष बहुत रजनीश कुमार अमित यादव के अलावा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे.
विडियो देखें –