पटना जिला प्रशासन ने पितृपक्ष मेले की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की. बता दें कि इस साल पुनपुन में पितृपक्ष मेला 15 से 30 सितंबर तक होगा. मेले में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जरुरी तैयारियों की समीक्षा हुई. रेलवे को पुनपुन स्टेशन के यात्री शेड, प्लेटफॉर्म और शौचालय की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. एसडीओ और एसडीपीओ को रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्था को समय से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. हाई मास्क टावर की जांच कर उसे भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बिजली , स्वास्थ्य सुविधा, पीने का पानी, बस सेवा और पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.