पंजाबी सीख रहे जिला प्रशासन के कर्मचारी
350वें प्रकाश पर्व के अतिथियों से बेहतर संचार और समन्वय में मिलेगी मदद
गुरु गोविन्द सिंह का 350वां प्रकाश पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दे रहा है. सोमवार को पटना जिला प्रशासन ने प्रकाश उत्सव में डिप्यूट होने वाले कर्मियों के लिए पंजाबी भाषा की ट्रेनिंग का आयोजन किया. पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल और डीआईजी शालीन की मौजूदगी में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहेब अधीक्षक और अन्य के द्वारा कर्मचारियों को पंजाबी भाषा की ट्रेनिंग दी गई.
ट्रेनिंग के दौरान गुरू के प्रकाश पर्व की अहमियत से भी कर्मचारियों को अवगत कराया गया. साथ ही उन्हें श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज की जीवनी और उनके आदर्शों से भी अवगत कराया गया.
” अतिथियों के स्वागत के लिए पूरा प्रदेश तैयार हो रहा है. ऐसे में प्रकाश पर्व की अवधि में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को पंजाबी भाषा का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है ताकि अतिथियों के साथ वे बेहतर तरीके से घुल मिल सकें और उनके साथ बेहतर समन्वय एवं संचार व्यवस्था कायम हो सके. आगे भी कर्मियों को पंजाबी भाषा की ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी.” – संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना