अमृतपाल को लेकर असम के लिए रवाना हुई पंजाब पुलिस




प्लेन से ले जाया जा रहा डिब्रूगढ़ जेल

मोगा पुलिस ने रोड़ेवाल गुरुद्वारे से अमृतपाल को किया गिरफ्तार


खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोगा पुलिस ने रोड़ेवाल गुरुद्वारे से अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया है. वहीं अमृतपाल के खिलाफ भी एनएसए लगाया गया है.

खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ अमृतपाल सिंह आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गया है। पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को मोगा से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार चल रहा था। पुलिस उसके चाचा और कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी की पुष्टी की है. पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को मोगा से गिरफ्तार किया गया है. आगे जानकारी साझा की जाएगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही लोगों से फेक न्यूज शेयर ना करने को भी कहा है.

PNCDESK

By pnc

Related Post