भोजपुर पुलिस ने किया लूट कांड का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

आरा,5 जनवरी. भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र में एक साथ दो फाइनेंस कर्मियों से लूट में छीने गये सामान, लूट में इस्तेमाल बाइक और दस गोलियां भोजपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. नए SP प्रमोद कुमार के भोजपुर में जॉइन करते ही इस कांड का भंडाफोड़ हो गया है. पकड़े गए आरोपियों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मालिकपुर गांव निवासी पवन कुमार, चांदी गांव निवासी रंजन कुमार यादव उर्फ बउआ, इंद्रजीत कुमार उर्फ बुधन पासवान और बैदेकोरी गांव निवासी अजय पासवान बताया जाता है. इनमें अजय बाइक मैकेनिक बताया जा रहा है. अपराधियों ने लूट के पैसे से न्यू ईयर पार्टी मनायी. स्वेटर और जैकेट की खरीदारी की और लूट से अर्जित अधितकर पैसे खर्च कर दिए. सिर्फ दो हजार रुपए ही बचे थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया.

पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों के पास से लूटा गया वन प्लस का एक मोबाइल, लेनेवो कंपनी का एक टैब, छीना गये रुपए में से दो हजार नगद, बैग, लूट में इस्तेमाल बाइक और तीन अन्य एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया है. पकड़े गए चारों आरोपियों ने लूट में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है.




बुधवार को SP प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपियों के अपराधिक कांड का खुलासा मीडिया के समक्ष किया.
उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को हुई लूट की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पीरो SDPO राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान तकनीकी जांच और लोकल इनपुट के आधार पर घटना में चारों अपराधियों की पहचान की गयी. उसके बाद चारों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया.

SP ने लूटकांड अपराधियों की गिरफ्तारी और कांड के उद्भेदन को पुलिस की सफलता माना है और उद्भेदन टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की है. टीम में चरपोखरी थानाध्यक्ष निकुंज भूषण,दारोगा हरि प्रसाद शर्मा और राजाराम प्रसाद भी शामिल थे.

एक लाइनर के इशारे पर तीन लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों में जहाँ तीन ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया वही इस घटना के लिए बैदेकोरी गांव निवासी अजय पासवान ने लाइनर का काम किया. पवन, रंजन और इंद्रजीत ने दोनों कर्मियों से लूटपाट की थी. उक्त बातें पुलिस की पूछताछ में सामने आयी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी चरपोखरी की तरफ भाग गए जहां लूटे गये पैसे से लुटेरों ने खरीदारी की.

बताते चलें कि पीरो से 30 दिसंबर की शाम करीब तीन बजे कलेक्शन कर लौट रहे, रोहतास निवासी लोरिक कुमार एवं बक्सर के राकेश कुमार यादव से चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी हाई स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर लोरिक कुमार से 20,465 रुपए और राकेश कुमार यादव से एक टैब, वन प्लस का एक मोबाइल, बैग और करीब 29,000 रुपए छीन लिया. दोनों बाजार में उत्कर्ष फाइनेंस और एक क्रेडिट नेटवर्क कंपनी में काम करने वाले बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पीड़ितों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई . प्राथमिकी के बाद हरकत में आई पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों से पुलिस अन्य घटनाओं का खुलासा करने के प्रयास में जुटी है.

SP प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर इन अपराधियों के अन्य घटनाओं में भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. जिसकी जांच की जा रही है. संलिप्तता साबित होने पर उन मामलों में भी इन लुटेरों को रिमांड पर लिया जायेगा.

पुलिस को इनमें से दो अपराधियों की एक जनवरी को चौरी थाना क्षेत्र में जूता व्यवसायी से लूट में शामिल होने के प्रमाण भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मिले प्रमाण के आधार पर छानबीन कर रही है.

PNCB

Related Post