पुलिस के कार्यप्रणाली से खफा जनता ने निकाला विरोध मार्च

मौलाबाग पूजा पंडाल के पास गोलीबारी के खिलाफ नागरिक मार्च

आरा. पिछले दिनों दशहरा पूजा के दौरान 13 अक्टूबर को मौलाबाग पूजा पंडाल पर सरेआम अपराधियों द्वारा गोली बारी के खिलाफ रंगकर्मी परिवार और नागरिक समाज के तरफ से सोमवार को जयप्रकाश स्मारक काल्क्ट्रेरिट तलाब से गोपाली चौक तक नागरिक मार्च निकाला गया, जिसमे दो सभाएं टाउन थाना व गोपाली चौक पर हुई, जिसकी अध्यझता रंगकर्मी & समाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव ने किया.




संचालन नागरिक समाज के डॉक्टर ब्रजेश कुमार धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार “दीपु” ने किया. मुख्य वक्ता अशोक मानव ने कहा पिछले 13 अक्टूबर को पूजा पंडाल के पास गोली चलाने वाले अपराधी अभी तक भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तारी नही की.

बताते चलें कि अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए शहर के रंगकर्मियों ने भोजपुर पुलिस को अपने मांगो का ज्ञापन दिया भी दिया था लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

रंगकर्मियों ने अपराधियों की स्पीडी ट्रायल की तहत कडी से कडी सजा देने,गंभीर रूप से घायल गोप कुमार यादव ,मोहमद अरमान, एवम अन्य और दो लोगो के इलाज में खर्च हुई राशि को अविलंब देने, तथा जिला प्रशासन से इस तरह घटनाओं की समुचित इलाज की व्यवस्था सदर अस्पताल में करने की मांग शामिल है.

नागरिक समाज के तरफ से विजय मेहता ने अपने वक्तव्य में कहा कि इधर के दिनों में ये जो गोली बारी हो रही है इसको संभालने में भोजपुर पुलिस विफल है, प्रशासन इसपर जल्द से जल्द से जल्द संज्ञान लेते हुए इसे रोकने की ठोस पहल करे. अन्य प्रमुख लोगो में शामिल आरती देवी, उषा पांडे , आरती वर्मा,संजय पाल,बम ओझा,मनोरंजन पांडे , के. आर. सोनी, ओपी कश्यप,आशुतोष पांडे, प्रदीप रंजन,चैतन्य निर्भय,मुकेश कुमार,किशन सिंह, रतन देवा,भोला भठ , धीरज कुमार ,साहेब लाल यादव, सुनील, अनिल, सुमित,छोटे, लड्डू भोपाली, कर्ण कुमार संजय समेत दर्जनों लोग थे.

pncb

Related Post