जनभागीदारी ही मन की बात की सबसे बड़ी ताकत : आर के सिन्हा




मन की बात कार्यक्रम से लोगों में अत्यधिक जागरूकता विकसित हुई

एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है

मन की बात में बोले पीएम मोदी

मन की बात के 101वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा- युवा संगम के पहले दौर में करीब 1200 युवाओं ने देश के 22 राज्यों का भ्रमण किया। हर कोई जो इसका हिस्सा रहा है, ऐसी यादें लेकर लौट रहा है, जो जीवन भर उनके दिलों में बसी रहेंगी.

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 101 वें एपिसोड को भाजपा के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के द्वारा अपने पैतृक गांव ग्राम बहियारा में दर्जनों ग्रामीणों के साथ सुना गया. मन की बात कार्यक्रम के समापन के बाद आर के सिन्हा ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को प्रधानमंत्री जी किए जा रहे कार्यों के उपलब्धता के बारे बताया और उन्होंने ये भी कहा की मन की बात कार्यक्रम से लोगों में अत्यधिक जागरूकता विकसित हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर को भी याद किया .उनका व्यक्तित्व ताकत और उदारता का था। उनका निडर और स्वाभिमानी स्वभाव गुलामी की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं कर सका.

उन्होंने आगे कहा कि ‘मन की बात’ का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है. पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है. आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है.

PNCDESK

By pnc

Related Post